इतिहास: 83 साल पहले शुरू हुआ था 'भारत छोड़ो आंदोलन', टूटने लगी थीं गुलामी की जंजीरें
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अगस्त महीने की अहमियत भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। 'भारत छोड़ो' जैसे क्रांति के आंदोलन से आजादी की रेखा अगस्त महीने में ही खींची गई थी। 'करो या मरो' नारे के साथ आजादी की लड़ाई में कूदे देश के महान वीरों ने 8 अगस्त को अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए यह आंदोलन छेड़ा था, जिसे 83 साल पूरे हो रहे हैं। इस आंदोलन का इतिहास गुमनाम नायकों से भरा पड़ा है।